6 JULY 2024
Credit: Social Media
बिग बॉस ओटीटी 3 से पौलोमी दास का सफर खत्म हो चुका है. वो 10-12 दिन में ही शो से बाहर हो गई हैं.
शो में पौलोमी कई बार अपने इटालियन Ex बॉयफ्रेंड की याद में तड़पती नजर आई थीं. वो बॉयफ्रेंड संग ब्रेकअप की बात करते हुए रोती भी दिखी थीं.
अब ईटाइम्स संग बातचीत में पौलोमी ने बताया कि ब्रेकअप के बाद वो मूव ऑन नहीं कर पा रही हैं.
एक्ट्रेस बोलीं- मैं मूव ऑन नहीं कर पा रही हूं. मैं एक लंबे रिश्ते में थी. मैंने उसके साथ 4-5 साल स्पेंड किए हैं.
वो मेरी जिंदगी का पिलर था, जो अब अचानक नहीं रहा. जब आपने किसी के साथ इतना समय गुजारा हो तो मूव ऑन करने में समय लगता है.
इतना तो तय है कि मैं उसके पास वापस नहीं जाऊंगी. मैं रिश्ता खत्म कर चुकी हूं.
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 में पौलोमी ने ब्रेकअप की वजह बताते हुए कहा था कि उनका बॉयफ्रेंड चाहता था कि वो इंडस्ट्री और अपना काम छोड़कर उसके साथ इटली सेटल हो जाएं.
लेकिन पौलोमी को ये मंजूर नहीं था इसलिए उन्होंने सालों का रिश्ता खत्म कर लिया. एक्ट्रेस ने कहा था- मैं 13 साल की उम्र से काम कर रही हूं. मैं किसी पर डिपेंड नहीं हो सकती.
वहीं, बिग बॉस में अपने एलिमिनेशन को पौलोमी अनफेयर मानती हैं. उन्होंने कहा- अपने एविक्शन से मैं निराश हूं. मुझे लगता है कि बीबी हाउस में मेरी जर्नी इतनी छोटी नहीं होनी चाहिए थी.