20 June 2024
Credit: Yogen Shah
प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'क्लिक 2898 AD' साल की मोस्टअवेटेड रिलीज है. ये 27 जून को दस्तक देगी.
मुंबई में बुधवार को फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट रखा गया. यहां अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका, कमल हासन नजर आएं. राणा दग्गुबाती ने इवेंट होस्ट किया.
प्रभास और अमिताभ बच्चन के बीच बड़ी मजेदार ट्यूनिंग देखने को मिली. दोनों एक्टर्स ने यहां एक दूसरे को लेकर शिकायत की. जानें क्या...
प्रभास ने उस वाकये का जिक्र किया जब वो अमिताभ बच्चन के पैर छूना चाहते थे. लेकिन बिग बी ने बाहुबली स्टार को ऐसा करने से रोका.
एक्टर ने शिकायत करते हुए कहा बिग बी ने कभी मुझे अपने पैर छूने नहीं दिए. तभी बीच में टोकते हुए अमिताभ बोले- वे दोनों एक दूसरे के पैर छूते हैं.
OlEe_GxwtcuP_bKP
OlEe_GxwtcuP_bKP
ये बात सुन वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे. अमिताभ ने भी कहा कि प्रभास ने भी मुझे कभी अपने पैर छूने नहीं दिए. इतने में राणा दग्गुबाती अपने दोस्त प्रभास का सपोर्ट करने लगे.
वो कहते हैं- प्रभास मेरा दोस्त है, वो मूवीज में पावरफुल दिखता है. लेकिन रियल लाइफ में वो स्वीट और इंट्रोवर्ट है.
फिर बिग बी बोले- प्रभास के पैर छूने में गलत क्या था? तब बाहुबली स्टार ने फिल्म के डायरेक्टर का धन्यवाद किया, जिनकी वजह से वो बिग बी संग काम कर पाए.
प्रभास ने बताया, वो अमिताभ बच्चन की फिल्में देखकर बड़े हुए हैं. इवेंट में प्रभास और अमिताभ दोनों ने एक दूसरे के काम की जमकर तारीफ की.