27 MAR 2025
Credit: Instagram
साउथ सुपरस्टार प्रभास जल्द ही दूल्हा बनने वाले हैं, अब खबर तो कुछ ऐसी ही आ रही है. वो शादी करने वाले हैं और पूरी तैयारी को सीक्रेट रखा जा रहा है.
न्यूज 18 की मानें तो, प्रभास हैदराबाद के करोड़पति बिजनेसमैन की बेटी से शादी करने वाले हैं. उनका रिश्का पक्का हो चुका है.
45 की उम्र में प्रभास घोड़ी चढ़ने की तैयारी कर रहे हैं, हालांकि अभी तक इस पर परिवार ने कोई ऑफिशियल मुहर नहीं लगाई है.
लेकिन प्रभास की शादी की खबरें कुछ दिनों से शोबिज की गलियारों में चक्कर काट रही है. मोस्ट-एलिजिबल बैचलर एक्टर की शादी की शहनाई सुनने का फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ऐसे में एक और चर्चा ने जोर पकड़ लिया है कि अगर प्रभास किसी और से शादी कर रहे हैं, तो क्या उनका अनुष्का शेट्टी से ब्रेकअप हो गया है?
बता दें, इससे पहले खबर थी कि प्रभास अपनी को-स्टार अनुष्का शेट्टी संग रिलेशनशिप में हैं. हालांकि दोनों ने कभी इसपर खुलकर बात नहीं की.
लेकिन अक्सर प्रभास-अनुष्का के नजदीकियों की खबरें आती रहती थीं. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री भी काफी दमदार मानी जाती है.
कुछ वक्त पहले प्रभास-अनुष्का की शादी की AI जेनरेटेड फोटोज भी वायरल हुई थीं. फैंस इन्हें देख खूब खुश हुए थे.
वर्कफ्रंट पर, प्रभास आखिरी बार कल्कि 2898 एडी में दिखे थे. इसके बाद वो राजा साब और फौजी की शूटिंग कर रहे हैं. वहीं संदीप रेड्डी की स्पिरिट भी पाइपलाइन में है.