27 FEB 2025
Credit: Instagram
फेमस कोरियोग्राफर प्रभु देवा ने तो अपने जबरदस्त डांस से हर किसी का दिल जीता है, लेकिन अब उनका बेटा भी अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार हो चुका है.
प्रभु देवा ने बेटे ऋषि राघवेंद्र को इंट्रोड्यूस कराया. कोरियोग्राफर-डायरेक्टर ने बेटे का एक वीडियो शेयर किया जहां वो पिता की तरह अपने हुनर का जलवा पेश करते दिखे.
ऋषि राघवेंद्र ने पिता प्रभु के गाने पट्टी रैप' पर धुआंधार परफॉर्मेंस दी. उनका डांस देख फैंस ने खूब तालियां बजाई.
हालांकि परफॉर्मेंस की शुरुआत प्रभु और ऋषि साथ में करते हैं, लेकिन फिर बेटे को मौका देते हुए प्रभु हट जाते हैं.
प्रभु ने कैप्शन में लिखा- मुझे अपने बेटे ऋषि राघवेन्द्र का परिचय कराते हुए गर्व हो रहा है क्योंकि हम पहली बार स्पॉटलाइट शेयर कर रहे हैं.
ग्रैटीट्यूड शो करते हुए उन्होंने आगे लिखा- ये डांस से कहीं ज्यादा है. ये विरासत, जुनून और एक जर्नी है जो अभी शुरू हो रही है.
इसके बाद प्रभु ने बेटे ऋषि के साथ एक फोटो शेयर की जहां दोनों एक जैसा ही पोज मारते दिखे. उन्होंने कैप्शन में लिखा- निरंतरता (ये चलता रहेगा).
प्रभु देवा के बेटे की फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं. एक ने लिखा- जैसा पिता वैसा बेटा. वहीं दूसरे ने कहा- प्रभुदेवा की तरह ये भी खूब नाम रोशन करेगा. कुछ ने पूछा- फिल्मों में कब आ रहे हो?
बता दें, ऋषि प्रभु के दूसरे बेटे हैं. उनके बड़े बेटे का 2008 में कैंसर से निधन हो गया था. इनके अलावा प्रभु को एक बेटा-बेटी और हैं.