23 MAR 2025
Credit: Instagram
पॉपुलर एक्ट्रेस प्राची देसाई 36 साल की हो चुकी हैं लेकिन अभी तक शादी नहीं की है और न ही वो करना चाहती हैं.
इसकी वजह बताते हुए वो कहती हैं कि मेरे पैरेंट्स ने मेरी परवरिश ऐसी की है जहां मैं शादी को सेफ्टी नेट के तौर पर नहीं देखती.
मैं शादी तभी करूंगी जब मैं अपने करियर में बुरा दौर देखूंगी, या कुछ ऐसा जो कि अब काम न कर रहा हो.
प्राची बताती हैं कि बिना किसी गॉडफादर के यहां तक पहुंचना भी मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. मेरे पैरेंट्स ने हमेशा मेरे स्पेस की रिस्पेक्ट की है, कभी मुझे शादी के लिए फोर्स नहीं किया है.
खबर थी कि प्राची फिल्म मेकर रोहित शेट्टी को डेट कर चुकी हैं, दोनों कुछ वक्त तक लिव इन भी रहे थे. लेकिन दोनों ने ही इन अटकलों पर आजतक कोई बात नहीं की है.
रोहित पहले से शादीशुदा हैं, ये जानते हुए भी बोल बच्चन फिल्म की शूटिंग के दौरान इनका प्यार परवान चढ़ा था.
अफवाह है कि रोहित ने प्राची के लिए जयपुर में रोमांटिक डिनर डेट भी अरेंज की थी. लेकिन कुछ समय साथ रहने के बाद रोहित वापस अपनी पत्नी के पास लौट गए और ये रिश्ता टूट गया.
बता दें, रोहित ने 2005 में माया से शादी की थी, जो कि एक बैंकर हैं. कपल का एक बेटा है- इशान शेट्टी. वो भी बड़े होकर पिता की तरह फिल्मों में नाम कमाना चाहते हैं.
वहीं बात करें प्राची की तो उन्होंने करियर की शुरुआत एकता कपूर के सीरियल 'कसम से' से की थी. वहीं फिल्म डेब्यू फरहान अख्तर की रॉक ऑन से किया था.