4 Sep 2024
Credit: Pragya Jaiswal
तेलुगू एक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल, अक्षय कुमार के साथ 'खेल खेल में' नजर आईं. हिंदी सिनेमा में इन्होंने इसी फिल्म से डेब्यू किया है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रज्ञा ने बताया कि पिछले 7-8 सालों से वो हिंदी सिनेमा में कदम जमाने को लेकर प्लानिंग कर रही थीं.
पर कहीं भी बात नहीं बन पा रही थी. कई बार उन्हें रिजेक्शन्स भी फेस करने पड़े. तब जाकर इन्हें अक्षय कुमार की फिल्म ऑफर हुई.
प्रज्ञा ने बॉलीवुड बबल संग बातचीत में कहा- मैं उनमें से नहीं जो ये सोचकर बैठे कि रिजेक्ट हो गई हूं तो अब आगे क्या. इस इंडस्ट्री में अगर आप ये सोचेंगे तो सही नहीं.
"अगर मुझे रिजेक्शन मिला तो सोचती हूं कि अच्छे लिए हुआ है और अगर फिल्म मिल जाती है तो अच्छा है ही. कई फिल्मों को देखकर मुझे लगता है कि काश मैं इसमें होती, लेकिन मुझे वो फिल्में ऑफर ही नहीं हुईं."
"मुझे बुरा नहीं लगता. हालांकि, मुझे काफी बार रिजेक्शन्स झेलने पड़े, लेकिन वो तो एक्टिंग का हिस्सा है. कई बार मीटिंग्स, ऑडिशन्स के बावजूद नहीं काम बन पाता तो कोई नहीं."
"मुझे रिजेक्शन के समय बोला गया कि तुम कुछ ज्यादा ही सुंदर हो इस रोल के लिए. इस रोल में फिट नहीं बैठोगी. तो मुझे अजीब लगा कि ये भी होता है."