27 FEB
Credit: Instagram
एक्ट्रेस और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली ने शादी रचा ली है. लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वृशांक खनाल को उन्होंने हमसफर बनाया.
इंटरनेट पर प्राजक्ता की शादी की फोटोज, वीडियो ने धूम मचा रखी है. उनकी ड्रीमी वेडिंग नेपाल में हुई.
उन्होंने रिसेप्शन में नेपाली रीति रिवाजों को अपनाते हुए नेपाली गेटअप लिया. एक्ट्रेस के मैली तिलहरी नेकलेस को सबने नोटिस किया है.
तिलहरी नेपाल की शादीशुदा महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. इसे मंगलसूत्र का प्रतीक माना जाता है.
शादी के दौरान ये तिलहरी नेकलेस पति पत्नी के गले में पहनाता है. इस नेकलेस को नेवार कम्यूनिटी और दूसरे समुदायों में अहम दर्जा दिया जाता है.
नेपाल की शादीशुदा महिलाएं ये नेकलेस शुभ अवसरों, फेस्टिवल और सांस्कृतिक कायकर्मों के दौरान पहनती हैं. प्राजक्ता के ससुराल का नेपाल से कनेक्शन है.
प्राजक्ता और वृशांत ने 13 साल डेटिंग के बाद शादी की है. 2023 में उनकी सगाई हुई थी. फैंस ने कपल को शादी की बधाई दी है.