24 FEB 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस, यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर प्राजक्ता कोली जल्द ही शादी रचाने वाली हैं. प्राजक्ता 25 फरवरी को बॉयफ्रेंड वृशांक खनाल संग सात फेरे लेकर नई जिंदगी की शुरुआत करेंगी.
प्राजक्ता के प्री-वेडिंग फंक्शन्स शुरू हो चुके हैं. बीते दिन उनकी मेहंदी का फंक्शन था. एक्ट्रेस को पिया के नाम की मेहंदी लगी.
लेकिन एक्ट्रेस की ग्रैंड वेडिंग से पहले जान लेते हैं कि आखिर प्राजक्ता और वृशांक की लव स्टोरी कब और कैसे शुरू हुई?
प्राजक्ता कोली की पहली मुलाकात वृशांक से एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. उस वक्त प्राजक्ता सिर्फ 18 साल की थीं, जबकि वृशांक 22 साल के थे.
पहली मुलाकात में दोनों को कनेक्शन फील हुआ और फिर उन्होंने आपस में बातचीत करनी शुरू कर दी. धीरे-धीरे उनका रिश्ता प्यार में बदल गया.
दोनों ने कम उम्र में ही एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. दोनों को साथ में 12-13 साल हो गए हैं. इस दौरान उन्होंने रिश्ते में काफी उतार-चढ़ाव भी देखे. लेकिन कभी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा. यही वजह है कि सालों बाद भी उनका रिश्ता अटूट है.
प्राजक्ता के होने वाले दूल्हे राजा वृशांक नेपाल के रहने वाले हैं. उनका एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कोई लेना-देना नहीं है. वो पेशे से एक वकील हैं.
सालों की डेटिंग के बाद प्राजक्ता ने वृशांक से साल 2023 में सगाई करके अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. दोनों अक्सर एक दूसरे संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हैं.
कपल अब प्यार के रिश्ते को शादी के बंधन में बदलने वाला है. दोनों की जोड़ी को फैंस का भी प्यार मिल रहा है. शादी के लिए एक्ट्रेस को हमारी तरफ से भी ढेरों बधाई.