23 Feb 2025
Credit: Instagram
फेमस एक्ट्रेस और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली जल्द ही अपने मंगेतर वृशांक खनाल संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं.
Credit: Credit name
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्राजक्ता कोली 2 दिन बाद 25 फरवरी को मंगेतर वृशांक संग सात फेरे लेकर नई जिंदगी की शुरुआत करने वाली हैं.
HT में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस के करीबी सूत्रों ने उनकी शादी को कंफर्म किया है. साथ ही प्राजक्ता की शादी की डिटेल्स भी शेयर की हैं.
सूत्र ने कहा- हां, प्राजक्ता और वृशांक 25 फरवरी को शादी कर रहे हैं. दोनों ही शादी को लेकर काफी ज्यादा खुश और एक्साइटेड हैं.
शादी से पहले कपल की मेहंदी, हल्दी और म्यूजिकल नाइट होगी. ग्रैंड वेडिंग के बाद फिर रिसेप्शन होगा. शादी के फंक्शन 23 फरवरी से शरू हो जाएंगे और 25 फरवरी तक चलेंगे. शादी के सभी फंक्शन कर्जत, महाराष्ट्र में होंगे.
हालांकि, एक्ट्रेस ने अपनी शादी को कंफर्म नहीं किया है. प्राजक्ता कोहली और वृशांक की बात करें तो दोनों कॉलेज के टाइम से साथ हैं. दोनों के रिश्ते को करीब 12 से 13 साल हो चुके हैं.
प्राजक्ता और वृशांक ने 2 साल पहले 2023 में सगाई करके अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. एक्ट्रेस के होने वाला दूल्हे की बात करें तो वृशांक पेशे से एक वकील हैं. वो नेपाल के रहने वाले हैं. यानी प्राजक्ता अब नेपाल की बहू बनने जा रही हैं.
प्राजक्ता की बात करें तो वो मल्टी-टैलेंटेड स्टार हैं. एक यूट्यूबर, इंफ्लुएंसर होने के साथ एक्ट्रेस भी हैं. एक्ट्रेस वरुण धवन की फिल्म 'जुगजुग जीयो' में दिख चुकी हैं. आखिरी बार वो 'मिसमैच्ड सीजन 3' में दिखी थीं.