25 Feb 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस, इंफ्लुएंसर और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली इस समय लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. एक्ट्रेस अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड वृशाक खनाल संग शादी कर ही हैं.
प्राजक्ता 25 फरवरी को वृशांक संग सात फेरे लेकर नई जिंदगी की शुरुआत करने वाली हैं. लेकिन शादी से पहले एक्ट्रेस इस समय अपने प्री-वेडिंग फंक्शन्स एन्जॉय कर रही हैं.
प्राजक्ता को 23 फरवरी को पिया के नाम की मेहंदी लगी थी. मेहंदी के जश्न के बाद एक्ट्रेस का बीते दिन हल्दी का फंक्शन हुआ. एक्ट्रेस की हल्दी सेरेमनी येलो के बजाए व्हाइट थीम पर बेस्ड थी.
हल्दी सेरेमनी से एक्ट्रेस ने कई तस्वीरें शेयर की हैं. पहली फोटो में प्राजक्ता अपने दूल्हे की गोद में बैठकर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं.
हल्दी के फंक्शन में प्राजक्ता अपने होने वाले दूल्हे संग रोमांटिक होती नजर आईं. दोनों एक दूजे की बांहों में डूबे दिखे. कपल के चेहरे पर वेडिंग ग्लो साफ नजर आया.
व्हाइट थीम हल्दी सेरेमनी में प्राजक्ता ने व्हाइट कलर का शरारा सूट पहना. नेकलेस, ईयररिंग्स और मांग टीका लगाकर अपना लुक कंप्लीट किया. एक्ट्रेस व्हाइट फ्रेश फूलों के कलीरे भी पहने दिखीं.
हल्दी सेरेमनी में प्राजक्ता का लुक देखते ही बनता है. वहीं, उनके दूल्हे राजा कुर्ते-पायजामे में नजर आए.
कपल को फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है. अब हर किसी को प्राजक्ता और वृशांक की शादी की तस्वीरों का इंतजार है.