करण देओल की रिसेप्शन पार्टी में जबसे लोगों ने धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर को देखा है, तब से उनकी खूब चर्चा है.
दूसरी शादी के लिए हुई डील!
इसी बीच धर्मेंद्र की हेमा से दूसरी शादी को लेकर पहली पत्नी से हुई डील का भी जिक्र होने लगा है.
लेकिन क्या आप जानते हैं, वो क्या डील थी? और सही मायने में वो सच थी भी या नहीं? चलिए आपको बताते हैं.
माना जाता है कि धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से दूसरी शादी करने देने के लिए प्रकाश कौर ने एक शर्त रखी थी, जिसके मानने पर ही वो ऐसा कर सकते थे.
उस डील के तहत कहा गया कि अगर धर्मेंद्र अपने बेटों को बॉलीवुड में बतौर एक्टर लॉन्च करेंगे तो ही प्रकाश इस रिश्ते को मंजूरी देंगी.
ये तो सब जानते हैं कि प्रकाश कौर लाइमलाइट से कितनी दूर रहती हैं. लेकिन उन्होंने स्टारडस्ट को एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने पूरा सच बताया था.
प्रकाश ने इस तरह की किसी भी डील के होने से साफ इनकार कर दिया था. उन्होंने बताया था कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था.
प्रकाश ने कहा था- ऐसा कैसे हो सकता है. क्या सनी उनका बेटा नहीं है. वो सिर्फ मेरा है? वो भी उनसे उतना ही प्यार करते हैं, जितना कि मैं करती हूं.
धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से 2 मई, 1980 को दूसरी शादी की थी. हालांकि उन्होंने प्रकाश कौर को बिना तलाक दिए ये रिश्ता जोड़ा था.