13 साल बड़े हीरो संग अफेयर, गुपचुप रचाई शादी? एक्ट्रेस बोली- किसी पर भरोसा...

13 SEPT

Credit: Instagram

टीवी की हिट ऑनस्क्रीन जोड़ियों में प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा की गिनती होती है. दोनों ने शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में काम किया था.

प्रणाली ने शादी पर कही ये बात

फैंस को शो में उनकी केमिस्ट्री इतनी पसंद आई कि रियल लाइफ में उन्हें लिंक करने लगे. अक्सर उनके डेट करने की खबरें आती हैं.

दोनों ही एक्टर्स ने अफेयर की खबरों का खंडन किया है. लेकिन फिर भी रूमर्स पर ब्रेक नहीं लगा. पिछले दिनों उनके गुपचुप शादी करने की बात सुनने को मिली.

टेली टॉक संग बातचीत में एक्ट्रेस ने शादी की खबरों को गलत बताया है. उन्होंने साफ किया कि वो और हर्षद बस अच्छे दोस्त हैं.

प्रणाली ने कहा- नहीं, कोई शादी नहीं हो रही है. हम बस अच्छे दोस्त हैं. ये अफवाहें बेबुनियाद हैं. किसी पर भरोसा मत करो.

मुझे भी शादी की कंफर्मेशन के लिए लोगों के फोन और मैसेज आए थे. कोई शादी नहीं हो रही है. मैं सिंगल हूं. मेरा शादी का कोई इरादा नहीं है.

एक्ट्रेस ने कहा- मेरे पेरेंट्स को पता है हर्षद और मेरे बीच कुछ भी नहीं है. फैंस हमें बहुत ज्यादा प्यार करते हैं.

फैंस मेरे और हर्षद के सीन को एडिट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. मैं उनकी फीलिंग्स को अच्छे से समझती हूं.

हर्षद और प्रणाली में 13 साल का एज गैप है. लेकिन इसका उनकी केमिस्ट्री पर बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ा, वे साथ में अच्छे लगते हैं.

वर्कफ्रंट पर प्रणाली अब नए शो में नजर आने वाली हैं. इसका नाम है 'दुर्गा'. प्रणाली का नया शो 16 सितंबर से टेलीकास्ट होगा.