दूसरी बार प्रेग्नेंट एक्ट्रेस, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, साथ नजर नहीं आया पति

24 Aug 2024

Credit: Pranitha Subhash

'हंगामा 2' फिल्म से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष दूसरी बार मां बनने वाली हैं. कुछ ही महीनों में इनके घर नन्हा मेहमान आ जाएगा. 

दूसरी बार मां बनेगी एक्ट्रेस

प्रणिता ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए खुद का फोटोशूट कराया है. इसमें वो व्हाइट थाई स्लिट ड्रेस पहने नजर आ रही हैं.

प्रणिता, किसी 'अप्सरा' से कम नहीं लग रहीं हैं. हालांकि, साथ में न तो बेटी दिख रही है और न ही पति.

प्रणिता ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मां बनने का अहसास अलग होता है और ये सबसे खूबसूरत फीलिंग होती है. 

बता दें कि प्रणिता के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है. बेबी बंप को वो हाथ से थामे नजर आ रही हैं. 

फैन्स भी प्रणिता के नन्हे मेहमान के आने को लेकर बेहद खुश हैं. हर कोई इंतजार कर रहा है कि इस बार एक्ट्रेस के बेटा हो.

प्रणिता ने लॉकडाउन के दौरान बिजनेसमैन नितिन राजू से शादी की थी. शादी के एक साल बाद इन्होंने बेटी को जन्म दिया था. अब वो 2 साल की है.