24 MAR 2025
Credit: Instagram
प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने 14 फरवरी 2025 को अपने घर पर ही एक इंटीमेट सेरेमनी में शादी रचाई थी. इस शादी में बब्बर फैमिली का एक भी सदस्य मौजूद नहीं था.
प्रतीक ने अपने पिता राज बब्बर या सौतेले भाई-बहन आर्य-जूही में किसी को इनवाइट नहीं किया था. इस पर सफाई देते हुए आर्य ने नई दुल्हन प्रिया पर प्रतीक को इंफ्लुएंस करने की बात कही थी.
TOI से बातचीत में न्यूली वेडेड कपल ने इसका जवाब दिया है. आरोपों पर प्रतीक जहां गुस्सा हुए वहीं प्रिया ने ये कहकर टाला कि औरत को ब्लेम करना आसान है.
प्रिया ने कहा कि उन्हें इस बातों से कोई फर्क नहीं पड़ा. लेकिन प्रिया को बीच में टोकते हुए प्रतीक बोले कि मुझे बहुत फर्क पड़ा.
ये बात मुझे बहुत परेशान कर रही थी, क्योंकि लोग उस पर उंगली उठा रहे थे और कह रहे थे कि इस सब की वजह वो है, जो कि गलत है.
फिर प्रिया ने कहा कि ये हमारे लिए नया नहीं है, आपके लिए भी नहीं है और न ही पूरी दुनिया के लिए. हमें पता है कि जब भी कुछ बुरा होता है उंगलियां औरत पर ही उठती हैं.
प्रिया ने आगे पति प्रतीक का बचाव करते हुए कहा कि आप उस रिश्ते की बात कर रहे हैं जो कभी था ही नहीं, 30 साल से आप कहां थे जो आज ये सवाल उठाए जा रहे हैं.
जो भी हमें ट्रोल कर रहे हैं हम उनसे पूछना चाहते हैं कि क्या उन्होंने अपनी मां को तब खोया था जब वो दो हफ्ते के थे. और अगर जवाब न है तो आपको कोई हक नहीं कमेंट करने का.
बल्कि किसी को हक नहीं है, क्योंकि उस इंसान का दर्द नहीं समझ सकते. आप नहीं जानते वो इंसान इतने सालों में किस सिचुएशन से गुजरा है.
वहीं प्रतीक ने कहा कि जब भी मुझे लगेगा कि ये सही वक्त है उस फैमिली के बारे में बात करने का, तो मैं कर लूंगा, तब सब क्लियर हो जाएगा.