15 Feb 2025
Credit: Instagram
राज बब्बर और दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर ने दूसरी शादी रचा ली है. प्रतीक ने लेडी लव प्रिया बनर्जी संग सात फेरे लेकर नई जिंदगी का आगाज किया है.
प्रतीक और प्रिया ने शादी की तस्वीरें शेयर करके फैंस को गुडन्यूद दी. कपल मंडप पर रोमांटिक होता दिखा. दोनों ने एक दूजे को Liplock करके प्यार लुटाया.
एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी ने शादी के कुछ अनसीन फोटोज और वीडियोज अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भी शेयर किए हैं.
एक वीडियो में देख सकते हैं कि दुल्हनिया प्रिया बनर्जी को शादी के जोड़े में देखकर प्रतीक बब्बर इमोशनल हो गए. उनकी आंखों से आंसू बहने लगे.
वीडियो में इमोशनल प्रतीक अपने आंसू पोंछते नजर आ रहे हैं. उनकी दुल्हनिया प्रिया बनर्जी फिर उन्हें चुप कराती हैं. उन्हें चीयर-अप करती हैं. प्रतीक ने फिर दुल्हन प्रिया को Kiss करके उनपर प्यार लुटाया.
बता दें कि शादी में प्रतीक ने अपनी लेडी लव प्रिया के लिए रोमांटिक गाना भी गाया. उन्होंने अपनी दुल्हनिया को स्पेशल फील कराने में कोई कमी नहीं छोड़ी.
प्रतीक और प्रिया ने घर में ही इंटीमेट वेडिंग की. दोनों की शादी में सिर्फ करीबी दोस्त शामिल हुए थे. प्रतीक बब्बर ने अपनी शादी में अपने परिवारवालों को भी इनवाइट नहीं किया था.
बता दें कि प्रतीक बब्बर की एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी से ये दूसरी शादी है. प्रतीक की पहली शादी सान्या सागर से 2019 में हुई थी. लेकिन 4 साल बाद 2023 में दोनों का तलाक हो गया था.
तलाक के बाद प्रतीक को प्रिया बनर्जी में नया प्यार मिला. दोनों सालों से एक दूसरे संग लिवइन में रह रहे थे. मगर अब शादी करके दोनों पति-पत्नी बन चुके हैं.