प्रिया के हुए प्रतीक बब्बर, परिवार के आशीर्वाद के ब‍िना की दूसरी शादी, देखें पहली तस्वीर

14 Feb 2025

Credit: Prateik Babbar

राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर दूसरी बार शादी के बंधन में बंध चुके हैं. मंगेतर प्रिया बनर्जी से प्रतीक ने वेलेंटाइन्स डे के मौके पर शादी की. 

प्रतीक-प्रिया ने की शादी

सोशल मीडिया पर प्रतीक और प्रिया ने शादी की तस्वीरें शेयर की हैं. दोनों ही एक फोटो में लिपलॉक करते नजर आ रहे हैं. 

ब्राइडल लुक की बात करें तो प्रिया ने थ्रेड और पर्ल वर्क से बनी साड़ी पहनी थी, जिसके साथ एमरेल्ड में चोकर हैवी नेकलेस कैरी किया था.

सिम्पल मांग टीका और हाथों में एमरेल्ड कड़े पहने थे. वहीं, प्रतीक ने ऑफ व्हाइट शेरवानी पहनी थी. मैचिंग पगड़ी बांधी हुई थी.

प्रतीक और प्रिया ने शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मैं हर लाइफ में तुमसे ही शादी करना चाहता/चाहती हूं.

बता दें कि प्रतीक और प्रिया ने अपनी शादी में राज बब्बर और परिवार को इनवाइट नहीं किया था. सौतेले भाई आर्या बब्बर ने इस बात का खुलासा किया. 

आर्या ने बताया, 'हमारा बब्बर परिवार शादी में इनवाइटेड नहीं है. मुझे सच में ऐसा लगता है कि हम लोग एक-दूसरे से काफी करीब हैं. मुझे नहीं समझ आ रहा कि ये सब कैसे हुआ.'

'मेरा मानना है कि किसी ने उसके दिमाग पर पूरा काबू पा लिया है.' आर्या ने आगे बताया कि प्रतीक ने अपने पिता राज बब्बर को भी अपनी शादी में नहीं बुलाया है.

'मेरा मानना है कि किसी ने उसके दिमाग पर पूरा काबू पा लिया है.' आर्या ने आगे बताया कि प्रतीक ने अपने पिता राज बब्बर को भी अपनी शादी में नहीं बुलाया है.

उन्होंने कहा, 'मेरी मां ही हैं जिन्होंने इस डिसफंक्शनल परिवार को फंक्शनल बनाया है. अगर आपको मेरी मां को नहीं बुलाना, तो कम से कम पापा को बुला ही सकते हो.'

'जिंदगी किसी फिल्म से कम नहीं है, कोई घर में से ही उसे इंफ्लुएंस कर रहा है. मैं नहीं चाहता कि ये प्रतीक है और मैं नहीं मानता कि वो ऐसा है.'

प्रतीक अपनी पहली पत्नी सान्या सागर से अलग होने के बाद, प्रिया बनर्जी के साथ रिलेशनशिप में आ गए थे. दोनों ने अपने रिलेशनशिप को 2023 में ऑफिशियल किया था और उसी साल इंगेजमेंट भी कर ली थी.