15 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्टर राज बब्बर और दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर ने दूसरी शादी कर ली है. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी संग सात फेरे लिये.
प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दोनों के वेडिंग लुक की फैंस तारीफ कर रहे हैं. लेकिन एक्टर का परिवार उनसे खफा है.
वैलेंटाइन डे के दिन प्रतीक ने दूसरी शादी रचाई, लेकिन इस सेरेमनी में उन्हें अपने पिता राज बब्बर और बाकी परिवार को नहीं बुलाया. उनके सौतेले भाई आर्य बब्बर ने अब इस बारे में बात की है.
आर्य ने कहा, 'परिवार के दूसरे सदस्यों, मेरी मां (नादिरा बब्बर), मेरी बहन और मुझे, समझ में आता है. शायद हमने एक परिवार के रूप में उसे वो प्यार नहीं दिया.'
'हालांकि हमने कभी उसे सौतेले भाई की तरह ट्रीट नहीं किया. लेकिन चलो शायद हमसे कोई भूल हो गई हो. लेकिन पापा? हमारे पापा, उसके पापा को नहीं बुलाया? वो ऐसा कैसे कर सकता है?'
'पापा को बहुत बहुत दुख पहुंचा है. ऐसा करके प्रतीक ने अपनी मां स्मिता पाटिल जी को भी दुख पहुंचाया है. अगर वो इस बारे में सोचे तो उसकी मां, जिनसे वो बहुत प्यार करता है, दुखी होंगी. अगर वो होतीं तो क्या ये चाहतीं?'
आर्य बब्बर ने ये भी कहा कि वो प्रतीक को अपने परिवार का अहम हिस्सा मानते हैं. उनके दिल के दरवाजे एक्टर के लिए हमेशा खुले हैं. उन्हें डर है कि कोई प्रतीक को बहका रहा है.