14 Feb 2025
Credit: Social Media
राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर ने दूसरी शादी कर ली है. गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी संग इन्होंने सात फेरे लिए. शादी में बहुत कम लोग मौजूद रहे.
नई नवेली दुल्हन प्रिया को लेकर प्रतीक पैपराजी से रूबरू हुए. उन्हें पोज भी दिए. साथ ही पैपराजी को दोनों ने वेलेंटाइन्स डे भी विस किया.
सोशल मीडिया पर इस दौरान का वीडियो वायरल हो रहा है. प्रतीक ने प्रिया को गोद में उठाया हुआ है. और दोनों लिपलॉक करते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि प्रतीक और प्रिया ने शादी पर मैचिंग आउटफिट पहना था. शादी की तस्वीरें जब दोनों ने शेयर कीं तो फैन्स काफी खुश हो गए.
प्रतीक और प्रिया ने अपनी शादी पर बब्बर परिवार से किसी को नहीं बुलाया था. ये बात प्रतीक के सौतेले भाई आर्या बब्बर ने मीडिया को बताई.
पिछले कुछ सालों से प्रतीक और प्रिया दोनों ही लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे थे. तलाक के बाद प्रिया ने ही प्रतीक को संभाला था. अब दोनों शादी कर चुके हैं.