4 साल से GF संग लिवइन में एक्टर, जल्द करेगा दूसरी शादी? बोला- 9 महीने पहले...

29 Aug 2024

Credit: Prateik Babbar

'जाने तू या जाने न' स्टार प्रतीक बब्बर अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी के साथ लिवइन में रह रहे हैं. हाल ही में दोनों ने बताया कि वो 4 साल से साथ हैं. 

दूसरी शादी करेंगे प्रतीक

बीते साल नवंबर के महीने में प्रतीक और प्रिया ने सगाई की है. जल्द ही दोनों शादी करेंगे. इंस्टाग्राम पर कपल ने कुछ रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं. 

प्रिया ने एक ज्वॉइंट स्टेटमेंट में सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते हुए लिखा- 4 साल हो गए, जबसे मुझे तुमसे प्यार हुआ है. 

"9 महीने पहले ही हम दोनों ने सगाई की और तुम मेरे मंगेतर बने. मैं इंतजार नहीं कर पा रही हूं हमेशा-हमेशा के लिए तुम्हारे साथ समय बिताने का."

"मेरे सोलमेट हो तुम. चार सालों का जश्न मुबारक हो तुम्हें." फोटोज में देखा जा सकता है कि कपल बेड पर लेटा हुआ है. 

प्रिया, प्रतीक की बांहों में नजर आ रही हैं. दोनों काफी कोजी होते दिख रहे हैं. प्रतीक, प्रिया पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं. 

बता दें कि प्रतीक की पहले शादी साल 2019 में सान्या सागर से हुई थी. शादी के 1 साल बाद ही दोनों अलग रहने लगे थे. बीते साल ही इनका तलाक फाइनल हुआ है.