19 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम/HOTC
बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं. प्रतीक ने अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी संग 14 फरवरी को सात फेरे लिये. अब दोनों की मेहंदी सेरेमनी की फोटोज सामने आई हैं.
प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी की मेहंदी उनकी शादी की तरह रॉयल और इंटीमेट थी. यहां दोनों के करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य मौजदू थे.
सेरेमनी के लिए प्रतीक और प्रिया ने रेड आउटफिट चुने थे. प्रिया ने लाल रंग का लहंगा चोली पहना था तो वहीं प्रतीक कुर्ता-पायजामा और अचकन पहने थे.
मेहंदी सेरेमनी खुशियों के साथ-साथ रोमांस से भरी हुई थी. हर फोटो में कपल को एक दूसरे संग Liplock करते देखा जा सकता है. ये फोटोज काफी प्यारी हैं.
प्रतीक और प्रिया का रोमांस फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. यूजर्स को दोनों के आउटफिट, दुल्हन की मेहंदी और दोनों का कोजी अंदाज पसंद आ रहा है.
कपल की पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'ब्यूटी.' दूसरे ने लिखा, 'कितनी सुंदर और इंटीमेट सेरेमनी थी.' एक और ने कमेंट में इमोशनल होती महिला का GIF शेयर किया है.
प्रतीक, राज बब्बर और दिवगंत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बेटे हैं. उन्होंने अपनी शादी में पिता और उनके परिवार को नहीं बुलाया था. इसे लेकर उन्होंने सौतेले भाई आर्य बब्बर लगातार नाराजगी जता रहे हैं.