17 FEB 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी की शादी की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. कपल को खूब बधाई मिल रही है.
लेकिन अब उनकी नई तस्वीरें सामने आई हैं, जहां वो दोनों साथ में मंत्रोच्चारण करते दिख रहे हैं. वहीं इस अहम पल में कपल का परिवार और सभी दोस्त उनके साथ खड़े हैं.
ये फोटो-वीडियो उनकी दोस्त ने शेयर की हैं. कैप्शन में उन्होंने बताया कि ये एक यादगार वेडिंग थी, जहां ड्रिंक्स उनके तीनों बच्चों की तरफ से पिलाया गया था.
अरे चौंकिए मत, ये बच्चे कोई और नहीं बल्कि प्रतीक और प्रिया के पेट डॉगीज हैं- लव, रोक्को, चिको ऐबी. कपल ने स्पेशली इनकी फोटो लगाकर लिखा- ड्रिंक्स हमारी तरफ से.
प्रिया और प्रतीक एक दूसरे का हाथ थामे फेरे लेते दिखाई दिए. वहीं बैकग्राउंड में प्रतीक की दिवंगत मां स्मिता पाटिल की फोटो लगी हुई थी.
शादी के बाद नए शादीशुदा जोड़े प्रतीक और प्रिया ने गाना भी गाया. एक दूसरे का हाथ पकड़कर वो डांस करते, मस्ती करते दिखे.
एक और वीडियो में प्रिया प्रतीक की बांहों में रिलैक्स करतीं, आराम से झूमती दिखीं. कपल बेहद खुश लगा.
पोस्ट-वेडिंग फंक्शन में प्रिया ने ये समां गाना भी गाया, इस पर सभी ताली बजाते उन्हें चियर करते दिखे. वहीं प्रिया के पिता ने भी अपनी आवाज से सभी को इम्प्रेस किया.
दोस्त भी इस शादी में शामिल होकर बेहद खुश हुए, उनका कहना था कि इतना प्यार उन्होंने कभी महसूस नहीं किया.