पेरेंट्स बनना चाहते हैं प्रतीक-प्रिया, शादी को हुआ 1 महीना, बोले- तैयार हूं...

24 MAR 2025

Credit: Instagram

प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने 14 फरवरी 2025 को शादी की थी, उनकी शादी को लगभग एक महीना हो चुका है. 

पिता बनना चाहते हैं प्रतीक

हाल ही में खबर आई हैं कि दोनों अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए तैयार हैं और पैरेंट्स बनने की इच्छा रखते हैं.

कपल ने इस बारे में TOI को दिए इंटरव्यू में बात की और रिवील किया वो इस पैरेंटहुड के फेज के लिए तैयार है, बाकी किस्मत पर निर्भर करता है.

प्रिया और प्रतीक ने शादी के बाद अपनी खुशी और एक-दूसरे के लिए कमिटमेंट्स को खुलकर जाहिर किया है. 

सवाल सुनते ही प्रतीक बोले कि मैं तैयार हूं. वहीं प्रिया ने कहा कि हमारी शादी और बाकी सब कुछ किस्मत पर निर्भर रहा है. अब हम शादीशुदा हैं, देखते हैं आगे क्या होता है.

इससे पहले प्रिया ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी शादी के बाद का अनुभव पहले जैसा ही है क्योंकि वे पिछले पांच साल से साथ रह रहे हैं. 

प्रतीक ने भी इसे सहज और स्वाभाविक बताया था. अगर वो पैरेंट्स बनने की बात सोच रहे हैं, तो ये उनके रिश्ते में एक नया और नैचुरल कदम होगा. 

बता दें, प्रतीक और प्रिया की शादी फैंस के लिए किसी शॉक से कम नहीं थी, कपल ने बेहद इंटीमेट सेरेमनी में मां स्मिता पाटिल के घर पर सात फेरे लिए थे.