23 MAR 2025
Credit: Instagram
प्रतीक बब्बर ने हाल ही में प्रिया बनर्जी संग सात फेरे लिए हैं, लेकिन इस शादी में उन्होंने पिता राज बब्बर या अपने सौतेले भाई-बहन को नहीं बुलाया. इस पर खूब चर्चा हुई, उन्हें यूजर्स ने जमकर कोसा.
अब इस पूरे मामले पर प्रतीक ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि जब 30 साल से किसी ने नहीं पूछा तो आज सवाल क्यों किया जा रहा है. वहीं पत्नी प्रिया ने भी उनका साथ दिया.
TOI से बातचीत में प्रतीक से पहले प्रिया ही बोल पड़ीं कि हम बेफिक्र थे. ये सब शोर था. अगर प्रतीक चुप हैं तो मैं चुप हूं. हमें इस बारे में कोई बात नहीं करनी.
मेरे मम्मी-पापा कनाडा से यहां आए थे. मेरे सबसे करीबी दोस्त थे. प्रतीक के साथ उसकी मौसियां थीं, जिन्होंने उसे पाला था. हर कोई वहां था जिन्हें हम प्यार करते थे.
प्रतीक ने कहा कि जो भी हुआ वो बेवजह था. मैं खुश हूं कि हमारे लिए कुछ भी मैटर नहीं करता. वो बातें हमारी जिंदगी पर असर डाल सकती थीं, लेकिन अच्छा है कि नहीं हुआ.
इसके बाद राज बब्बर से रिश्ते के बारे में बात करते हुए प्रतीक ने बताया कि वो पिता राज बब्बर से सारे रिश्ते खत्म कर चुके हैं. वो सिर्फ अपनी मां स्मिता पाटिल के नाम से जाने जाना चाहते हैं.
कपल ने कहा- कुछ बदलने लायक है ही नहीं, क्योंकि कभी कुछ था ही नहीं. पता नहीं लोग ऐसे क्यों कह रहे हैं कि पिता राज के साथ ऐसा किया. जब वो कभी थे ही नहीं मेरी जिंदगी में, तो 30 साल बाद ये सवाल क्यों?
प्रतीक बोले- मैं बस वो करना चाहता हूं जो मुझे खुशी दे, मैं नहीं सोचता कि इसका मेरे करियर पर क्या असर पड़ेगा, इसके क्या रिजल्ट होंगे. मुझे बस मेरे अपनों की खुशी चाहिए.
मैं बस उसकी चिंता करता हूं जो मुझे सुनकर खुशी मिलती है. मैं बस अपनी मां स्मिता पाटिल के नाम और उनकी लेगेसी से रिश्ता रखना चाहता हूं. मैं उस विरासत पर दाग नहीं लगाना चाहता.
मैं अपनी मां की तरह बनने की कोशिश कर रहा हूं, अपने पिता की तरह नहीं. ये एक नए चैप्टर की शुरुआत जैसा है. अगर आप समझ पाएं जो मैं कहना चाह रहा हूं.