9 Mar 2025
Credit: Instagram
लो जी...एक बार फिर हम आपके लिए हफ्तेभर के वायरल फोटोज लेकर आ गए हैं. आइए जानते हैं इस बार किन सितारों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं.
अनन्या पांडे इन दिनों परिवार संग वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने वेकेशन से अपनी बिकिनी फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में अनन्या बीच पर बिकिनी पहने जलवे बिखेरती दिखीं.
अनन्या ने बहन संग भी कुछ फोटो शेयर की हैं. दोनों बहनों के स्वैग और किलर अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया है. इंटरनेट पर अनन्या की तस्वीरें वायरल हैं.
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक तीसरी पत्नी सना संग अपनी लाइफ के हर मोमेंट को एन्जॉय कर रहे हैं. हाल ही में सना ने शोएब संग कुछ रोमांटिक फोटोज शेयर किए, जिसमें दोनों एक दूजे की बांहों में रोमांटिक होते नजर आए. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
आदर जैन बीते कुछ समय से पत्नी अलेखा आडवाणी संग मालदीव में हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं. आदर ने हनीमून से पत्नी संग नई तस्वीरें शेयर कीं, जो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
लेटेस्ट फोटोज में कपूर खानदान की नई बहू अलेखा हनीमून पर बिकिनी पहने नजर आईं. बिकिनी में अलेखा का स्वैग देखते ही बनता है.
एक्टर प्रतीक बब्बर ने हाल ही में एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी से दूसरी शादी की है. दूसरी शादी के बाद एक्टर पत्नी संग गोवा में हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं.
हनीमून से प्रतीक ने बेडरूम फोटोज शेयर कीं. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है.
आईफा अवॉर्ड 2025 के एक इवेंट में Ex कपल करीना और शाहिद कपूर एक दूसरे संग चिटचैट करते नजर आए. दोनों ने एक दूसरे को गले भी लगाया. शाहिद-करीना के रीयूनियन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
एक्टर अली गोनी रमजान के महीने में उमराह करने गए हुए हैं. उमराह के लिए अली ने अपना सिर भी मुंडवा लिया है. एक्टर ने बाल्ड लुक में अपनी तस्वीरें शेयर कीं.