14 Feb 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्टर राज बब्बर और दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर बहुत जल्द अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी से शादी करने जा रहे हैं.
काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, कपल शादी के बंधन में बंधने जा रहा है लेकिन प्रतीक इस खुशी के मौके पर में अपने परिवार को शामिल नहीं कर रहे हैं.
इस बात का खुलासा खुद उनके सौतेले भाई आर्या बब्बर ने किया है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उनके भाई ने उन्हें अपनी शादी में इनवाइट नहीं किया है.
आर्या ने बताया, 'हमारा बब्बर परिवार शादी में इनवाइटेड नहीं है. मुझे सच में ऐसा लगता है कि हम लोग एक-दूसरे से काफी करीब हैं. मुझे नहीं समझ आ रहा कि ये सब कैसे हुआ.'
'मेरा मानना है कि किसी ने उसके दिमाग पर पूरा काबू पा लिया है.' आर्या ने आगे बताया कि प्रतीक ने अपने पिता राज बब्बर को भी अपनी शादी में नहीं बुलाया है.
उन्होंने कहा, 'मेरी मां ही हैं जिन्होंने इस डिसफंक्शनल परिवार को फंक्शनल बनाया है. अगर आपको मेरी मां को नहीं बुलाना, तो कम से कम पापा को बुला ही सकते हो.'
'जिंदगी किसी फिल्म से कम नहीं है, कोई घर में से ही उसे इंफ्लुएंस कर रहा है. मैं नहीं चाहता कि ये प्रतीक है और मैं नहीं मानता कि वो ऐसा है.'
प्रतीक अपनी पहली पत्नी सान्या सागर से अलग होने के बाद, प्रिया बनर्जी के साथ रिलेशनशिप में आ गए थे. दोनों ने अपने रिलेशनशिप को 2023 में ऑफिशियल किया था और उसी साल इंगेजमेंट भी कर ली थी.
कुछ रिपोर्ट्स की माने, तो प्रतीक बब्बर अपनी गर्लफ्रेंड संग 14 फरवरी को अपने बांद्रा वाले घर में कुछ करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी करने वाले हैं.