प्रतीक ने मां स्मिता के इयररिंग्स से बनवाया पत्नी का मंगलसूत्र, शादी में हुए थे इमोशनल

17 FEB

Credit: Instagram

14 फरवरी को प्रतीक बब्बर ने अपनी लव ऑफ लाइफ प्रिया बनर्जी संग शादी की. इंटीमेट सेरेमनी में बस करीबी लोग ही शामिल हुए.

प्रतीक की हुई प्रिया

दिवंगत अदाकारा और प्रतीक की मां स्मिता पाटिल के बांद्रा स्थित घर पर ये शादी हुई. मां की याद में एक्टर के मंडप पर आंसू भी छलके.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुल्हन प्रिया के मंगलसूत्र का उनकी सास से खास कनेक्शन था. इसे स्मिता पाटिल के ईयरिंग्स से बनाया गया था.

इन ईयरिंग्स को बेटे प्रतीक के जन्म के वक्त स्मिता पाटिल पहना करती थीं. मां को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रतीक ने इन्हें प्रिया के मंगलसूत्र में ट्रांसफॉर्म कराया.

प्रतीक को जन्म देने के चंद दिनों बाद स्मिता का आकस्मिक निधन हो गया था. बेटे को जन्म देने के दौरान हुई कॉम्पलिकेशंस की वजह से उनकी मौत हो गई थी.

प्रतीक का पालन-पोषण मुंबई में उनके नाना-नानी ने किया था. एक्टर ने शादी के दौरान मंडप पर मां की तस्वीर का बड़ा सा फ्रेम लगा रखा था.

शादी की रस्मों के बीच वो कई दफा इमोशनल भी हुए थे. तब पत्नी प्रिया ने उन्हें संभाला. प्रतीक की प्रिया संग ये दूसरी शादी है.

प्रतीक ने अपनी शादी में पिता राज बब्बर और उनकी फैमिली को इनवाइट नहीं किया है. इससे उनके पिता समेत सौतेले भाई-बहन काफी नाराज हैं.