24 अगस्त 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम/X
आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' फैंस की फेवरेट साबित हुई थी. डायरेक्टर किरण राव की बनाई इस फिल्म में दो गांव की लड़कियों की कहानी को दिखाया गया था.
फिल्म में दर्शकों को नारी सशक्तिकरण पर एक बड़ा मैसेज दिया गया. इस मैसेज ने दर्शकों पर बड़ी छाप छोड़ी. अब फिल्म में जया का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
ये वीडियो प्रतिभा के hautrerfly को दिए इंटरव्यू की क्लिप है. इसमें एक्ट्रेस से पूछा गया था कि क्या आजतक इंडस्ट्री में लड़कियों को अपना तर्क रखने का स्पेस देती है.
इसपर प्रतिभा ने बताया कि ऐसा नहीं है कि मौका नहीं मिलता. वक्त के साथ ये आपके साथ होता है. आपको अपनी बात रखने का मौका मिलता है.
प्रतिभा ने इस इंटरव्यू में बताया कि फिल्म 'लापता लेडीज' के सेट्स पर आमिर खान ने वेबिनार रखा था, जिसमें महिलाओं की सेफ्टी को लेकर बात की गई थी.
प्रतिभा रांटा की इस बात को सुनकर होस्ट भी हैरान रह गए. एक्ट्रेस ने कहा कि वो खुद इस बात को लेकर शॉक थीं. लेकिन ये एक अच्छी बात थी जो मेकर्स ने की.
फिल्म 'लापता लेडीज' मार्च 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसके बाद ओटीटी पर भी इसने धूम मचाई. मूवी के एक्टर्स और डायरेक्टर के काम को खूब तारीफ मिली थी.
भारत में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर डिबेट चल रही है. इसकी शुरुआत कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर के बाद हुई, जिसने देशभर का दिल दहला दिया है.