1 FEB
Credit: Pratik Gandhi
एक्टर प्रतीक गांधी और विद्या बालन की फिल्म आई थी 'दो और दो प्यार'. इसमें दोनों ने किसिंग सीन दिया था. प्रतीक ने पहली बार ऑनस्क्रीन किसी को-एक्ट्रेस के साथ ऐसा सीन दिया.
हाल ही में Lehren संग बातचीत में प्रतीक ने विद्या संग किसिंग सीन देने पर बात की. एक्टर ने बताया कि विद्या ने उन्हें कम्फर्टेबल महसूस कराया था.
"मैं मानता हूं कि एक चीज को दिखाने के कई तरीके हो सकते हैं. आप मुझे बताओगे तो मैं आपको उस चीज को करने के कई तरीके बता सकता हूं. मैं आंखों से भी बातचीत कर सकता हूं."
"लेकिन विद्या इस किसिंग सीन को लेकर काफी क्लियर थीं. वो जानती थीं कि उन्हें ये सब कैसे और किस तरह चाहिए. मैंने इससे पहले कभी ऑनस्क्रीन किसिंग सीन नहीं दिया था."
"विद्या ने मुझे बताया. उन्होंने जिस तरह से परफॉर्म किया, वो उस चीज को लेकर क्लियर थीं. क्योंकि वो सीनियर एक्ट्रेस हैं तो उनपर था कि वो या तो इसे ब्रेक कर दें या फिर बना दें."
"हम दोनों ने ही हंसते-हंसते वो सीन कर दिया था. वो इतनी लाइट हार्टेड हैं कि सेट पर भी सबको हंसाती रहती थीं. सभी को कम्फर्टेबल महसूस कराती थीं."