सेट पर डायरेक्टर ने की बेइज्जती, रातोरात शो से निकाला बाहर, एक्ट्रेस ने खोली पोल, बोली- रोती थी...

9 Feb 2025

Credit: Instagram

टीवी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में काम करके प्रतीक्षा होनमुखे को खास पहचान मिली. लेकिन पिछले साल एक्ट्रेस को इस शो से रातोरात बाहर कर दिया गया था. 

एक्ट्रेस का छलका दर्द

टीवी के टॉप शो से अचानक यूं निकाले जाने पर एक्ट्रेस ने अब चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि सेट पर उन्हें कितनी चुनौतियों का सामना करना पड़ता था. 

सिद्धार्थ कनन संग लेटेस्ट इंटरव्यू में प्रतीक्षा ने शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के प्रोड्यूसर राजन शाही की सराहना की. उन्हें शो का हिस्सा बनाने के लिए उन्होंने उनका शुक्रिया अदा किया. एक्ट्रेस ने राजन शाही को एक अच्छा इंसान बताया.

प्रतीशा से जब शो से निकाले जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो उस चीज से मूव ऑन कर चुकी हैं और उनके दिल में किसी के लिए भी नेगेटिव फीलिंग नहीं है. 

हालांकि, प्रतीक्षा ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर बिताए अपने चैलेंजिंग टाइम को भी याद किया. एक्ट्रेस ने बताया कि एक डायरेक्टर उन्हें पसंद नहीं करते थे और अक्सर उन्हें डांटते थे. 

एक्ट्रेस बोलीं- डांटने और बेइज्जती करने में काफी बारीक लाइन होती है. मेरे साथ ऐसा ही होता था. मैं हर दिन सेट पर रोती थी. मैं काफी डरी और बेचैन रहती थी. 

प्रतीक्षा ने बताया कि सेट पर हर किसी को उनके इमोशनल स्ट्रगल्स  के बारे में पता था. उन्होंने कई दफा डायरेक्टर को इस बारे में बताने की भी कोशिश की थी.

प्रतीक्षा ने आगे बताया कि शुरुआत में वो अपने साथ होने वाले खराब ट्रीटमेंट को इग्नोर करती थीं. उन्हें लगता था कि शायद इंडस्ट्री में नया होने की वजह से ऐसा हो रहा है. 

प्रतीक्षा ने कहा कि उन्हें इस बात का मलाल है कि उन्होंने डायरेक्टर के बुरे बर्ताव के बारे में प्रोड्यूसर राजन शाही को नहीं बताया था. वो इसे अपनी गलती मानती हैं. 

एक्ट्रेस ने कहा कि सेट पर स्ट्रेस लेने की वजह से वो एक बार डांस सीक्वेंस में बेहोश भी हो गई थीं, क्योंकि वो हर वक्त प्रेशर में रहती थीं. उन्हें डर रहता था कि कहीं उनकी डांट न पड़ जाए. 

प्रतीक्षा ने ये भी बताया कि बिना नोटिस के अचानक शो से निकाले जाने पर वो खूब रोई थीं. उन्हें और एक्टर शहजादा धामी को 100 यूनिट मेंबर क सामने बाहर निकाला गया था.