31 JAN
Credit: Instagram
शाहिद कपूर की फिल्म देवा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इसमें प्रवेश राणा ने अहम रोल प्ले किया है.
ये वो ही प्रवेश हैं जिन्होंने बिग बॉस में कॉमनर बनकर एंट्री की थी और लड़कियों को अपनी चार्मिंग पर्सनैलिटी से दीवाना बना दिया था.
प्रवेश रनर अप रहे थे. लेकिन रियलिटी शो से मिले फेम के बाद उन्होंने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वो इमोशनल अत्याचार शो के होस्ट बने.
ब्रिटिश टीवी शो The Serpent और अमेरिकन शो फाउंडेशन में नजर आए. फिल्मों में भी अपना लक आजमाया.
उनकी पहली मूवी साहेब,बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स थी. फिर वो राधे, राम सेतु, लंदन कॉन्फिडेंसियल में दिखे. टीवी से उन्हें शोहरत मिली, लेकिन फिल्मों में बड़ा नहीं कर सके.
सपोर्टिंग किरदारों में अब तक उन्हें मूवी में देखा गया है. अक्षय संग राम सेतु में काम किया लेकिन उनकी परफॉर्मेंस को खास नोटिस नहीं किया गया.
फैंस को उम्मीद है देवा से उनके फिल्मी करियर को और माइलेज मिले. वो मिस्टर इंडिया 2008 रहे हैं. कई टीवी शो होस्ट कर चुके हैं.