29 DEC 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी मां बनने वाली हैं, हाल ही में कपल ने इस गुड न्यूज की अनाउंसमेंट की थी.
इसके बाद से ही अथिया मीडिया और लाइमलाइट से दूर हैं. लेकिन फाइनली अब फैंस को अथिया की झलक दिख ही गई.
अथिया अनुष्का शर्मा संग ऑस्ट्रेलिया में स्पॉट हुईं, जहां कैमरे पर उनका बेबी बंप भी नजर आया. वीडियो वायरल हो रहा है.
अथिया प्रेग्नेंसी के सेकेंड ट्रायमेस्टर में हैं. वो व्हाइट स्ट्राइप्ड टीशर्ट और डेनिम स्कर्ट पहने कैजुअल लुक में दिखीं. उनके क्यूट से बेबी बंप ने सबका ध्यान खींचा.
फैंस अथिया को ऐसे देख बेहद इमोशनल होते दिखे, कमेंट कर यूजर्स ने कहा- जूनियर केएल राहुल आने वाला है. अथिया कितना ग्लो कर रही हैं.
वहीं अनुष्का शर्मा भी व्हाइट शर्ट और ब्लू जींस में स्वैग बिखेरती नजर आईं. दोनों एक्ट्रेसेज अपने पतियों को चीयर करने पहुंची हैं.
अथिया पति केएल राहुल तो वहीं अनुष्का विराट कोहली को सपोर्ट करने के लिए ऑस्ट्रेलिया गई हैं.
अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने 8 नवंबर को एक पोस्ट कर अनाउंस किया था कि वो 2025 में पैरेंट्स बनने वाले हैं.
अथिया-राहुल ने 23 जनवरी 2023 को सुनील शेट्टी के फार्महाउस पर सात फेरे लिए थे. कपल ने लव मैरिज की थी.