9 अगस्त 2024
फोटो सोर्स: योगेन शाह/इंस्टाग्राम
दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय कर रही हैँ. एक्ट्रेस को गुरुवार, 8 अगस्त की शाम स्लो डिनर डेट पर देखा गया.
दीपिका पादुकोण गुरुवार शाम अकेले वक्त बिताने निकली थीं. इस मौके पर उन्होंने डिजाइनर सब्यासाची का बनाया ग्रीन फ्लोरल सूट पहना था.
इसके साथ एक्ट्रेस ने व्हाइट ट्राउजर और टैन कलर की फ्लैट्स पहनी थीं. उनके कंधे पर लाखों का डिजाइनर बैग टंगा था. दीपिका का ये लुक कमाल था.
रेस्टोरेंट से बाहर आते हुए दीपिका पादुकोण के चेहरे पर बड़ी-सी स्माइल थी. इस दौरान कई फैंस ने उनके साथ फोटो खिंचवाने की मांग की, जिसे एक्ट्रेस ने माना भी.
वायरल हो रहे वीडियो में दीपिका को फैंस संग सेल्फी लेते देखा जा सकता है. इस दौरान एक्ट्रेस के बॉडीगार्ड उन्हें प्रोटेक्ट करते नजर आ रहे हैं.
दीपिका पादुकोण के बॉडीगार्ड जलाल कदम-कदम पर उनका ध्यान रख रहे थे. एक्ट्रेस के गाड़ी में बैठने तक, वो साए की तरह उनके साथ थे. इस बात की तारीफ यूजर्स कर रहे हैं.
दीपिका पादुकोण और उनके पति रणवीर सिंह ने जनवरी 2024 में प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. सितंबर में बेबी का स्वागत कपल करेगा. एक्ट्रेस जल्द फिल्म 'सिंघम अगेन' में दिखेंगी.