बनारसी साड़ी में दीपिका, प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में गणपति का लेने पहुंचीं आशीर्वाद

6 SEPT 2024

Credit: Yogen Shah

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 1 महीने बाद पेरेंट्स बनने वाले हैं. कपल पहले बच्चे को लेकर एक्साइटेड है.

बप्पा के दर पर दीपिका-रणवीर

डिलीवरी से पहले दीपिका पति रणवीर के साथ गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने शुक्रवार को सिद्धिविनायक मंदिर गईं.

मंदिर के बाहर दीपिका और रणवीर को देखते ही पैप्स के बीच उन्हें अपने कैमरे में कैद करने की होड़ मच गई.

ग्रीन बनारसी साड़ी में दीपिका नंगे पैर बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचीं. पति रणवीर उनका हाथ पकड़े नजर आए.

दीपिका का साड़ी में हैवी बेबी बंप साफ तौर पर फ्लॉन्ट हो रहा है. एक्ट्रेस के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी नजर आया.

पावर कपल दीपिका और रणवीर दोनों ट्रैडिशनल अटायर में बप्पा के दर पर पहुंचे. दोनों को देख वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

साड़ी में दीपिका बेहद खूबसूरत लगीं. हैवी बेबी बंप के साथ चलने में उन्हें स्ट्रगल हो रहा था, फिर भी एक्ट्रेस के चेहरे पर मुस्कान थी.

फैंस ने दीपिका की खूबसूरती की तारीफ की है. उन्हें ग्रेसफुल बताया है. कुछ दिन पहले ही दीपिका ने मैटरनिटी शूट की फोटो शेयर की थीं. इनमें उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट किया.

बप्पा के दर पर दीपिका-रणवीर अकेले नहीं उन दोनों का पूरा परिवार भी पहुंचा. कपल के पेरेंट्स और बहनों ने मंदिर में माथा टेका.