28 OCT 2024
Credit: Instagram
टीवी की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी जल्द ही गुड न्यूज देने वाली हैं. वो प्रेग्नेंट हैं. हाल ही में वो छठी मैया शो में देवी मां का रोल निभा रही थीं.
लेकिन अब कहा जा रहा है कि देवोलीना को उनकी प्रेग्नेंसी की वजह से शो से निकाल दिया गया है और स्नेहा वाघ ने उन्हें रिप्लेस किया है.
हालांकि आपको बता दें, ये सच नहीं है. देवोलीना को शो से निकाला नहीं गया है बल्कि अपनी डिलीवरी की वजह से उन्होंने खुद ये एग्जिट लिया है.
वहीं स्नेहा ने भी TOI से बातचीत में बताया कि उन्होंने एक्ट्रेस को रिप्लेस नहीं किया है, देवोलीना के एग्जिट के बाद वो छठी मैया का रोल निभा रही हैं.
स्नेहा ने आगे कहा- जब मेकर्स ने मुझे अप्रोच किया तो मैंने खुद देवोलीना को कॉल कर परमिशन ली, कि ये रोल करूं कि नहीं.
उनका अप्रूवल मिलने के बाद ही मैं आगे बढ़ी. मैंने लुक टेस्ट दिया और मैंने बाकी कई और तरह की तैयारियां की.
स्नेहा ने आगे बताया कि मुझे कॉस्ट्यूम ड्रामा और कैरेक्टर्स ग्रैंड लेवल पर पोट्रे करना बहुत पसंद हैं. छठी मैया का किरदार प्ले करना ड्रीम जैसा है.
मैं हमेशा से देवी का किरदार निभाना चाहती थी. मैं बहुत एक्साइटेड हूं क्योंकि इस किरदार के लिए मुझे वैसा बनकर भी रहना पडे़गा.
स्नेहा वाघ चंद्रगुप्त मौर्या, कहत हनुमान जय श्री राम, शेर-ए-पंजाब जैसे कई सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं.