विक्की का हाथ पकड़ सड़क पार कर रही थीं 'प्रेग्नेंट' कटरीना, चुपचाप होती रिकॉर्डिंग को देखा, फिर...

30 MAY 2024

Credit: Instagram

कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की चर्चा जोरों पर है. एक्ट्रेस लंदन में हैं, गुपचुप तरीके से उनकी वीडियो वायरल होती रहती है.

कटरीना की गई नजर...

एक वीडियो और सामने आया है, जहां एक्ट्रेस पति विक्की कौशल का हाथ पकड़ रोड क्रॉस करती दिखी हैं. 

हालांकि कटरीना की चुपके से होती वीडियो रिकॉर्डिंग पर नजर पड़ गई. उन्होंने पहचान लिया कि कोई उनकी क्लिप बना रहा है.

पहचान करते ही कटरीना रुक गईं और उन्होंने विक्की को अपनी ओर वापस खींच लिया.

कटरीना हैरानी से वीडियो रिकॉर्ड करने वाली घूरती दिखाई देती हैं. वहीं विक्की भी वहां हो रही रिकॉर्डिंग पर रिएक्ट करते दिखते हैं.

ये वीडियो जैसे ही सामने आया है यूजर्स का गुस्सा भड़क उठा है. हर कोई कमेंट कर इस रिकॉर्डिंग पर भला बुरा कह रहा है. 

यूजर्स का मानना है कि ऐसे किसी की प्राइवेसी में दखल नहीं देना चाहिए. कमेंट कर लोग अपनी नाराजगी जता रहे हैं और कटरीना का सपोर्ट कर रहे हैं. 

बता दें, पिछले कुछ समय से कटरीना लंदन में हैं. उनके प्रेग्नेंट होने की चर्चा है, लेकिन अभी तक कपल में से किसी कंफर्म नहीं किया है. 

विक्की भी अपनी शूटिंग से ब्रेक लेकर लंदन में कटरीना का साथ दे रहे हैं. उन्होंने अपना बर्थडे भी वहीं सेलिब्रेट किया था.