14 Mar 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस कियारा आडवाणी जल्द ही मां बनने वाली हैं. कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मीडिया के जरिए 28 फरवरी को फैंस को खुशखबरी दी थी.
कियारा और सिद्धार्थ ने एक फोटो शेयर की थी, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था- हमारी जिंदगी का सबसे बेहतरीन गिफ्ट, जल्द आ रहा है.
प्रेग्नेंट कियारा खास अंदाज में होली का त्योहार मना रही हैं. उन्होंने स्पेशल पोस्ट शेयर करके अपने होली सेलिब्रेशन की झलक फैंस को दिखाई है.
कियारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें पैनकेक्स, नट्स और स्ट्रॉबेरी नजर आ रही हैं. कैप्शन में कियारा ने लिखा- हैप्पी होली.
कियारा की पोस्ट से साफ जाहिर है इस बार प्रेग्नेंसी में वो होली का त्योहार काफी सादगी से मना रही हैं और यमी डिशेज एन्जॉय कर रही हैं.
प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी के क्यूट एंड सिंपल होली सेलिब्रेशन की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है. फैंस भी एक्ट्रेस को होली की बधाई दे रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी आखिरी बार राम चरण संग फिल्म 'गेम चेंजर' में दिखी थीं. एक्ट्रेस जल्द ही वॉर 2 में नजर आएंगी. मगर फैंस को अब बेसब्री से कियारा और सिद्धार्थ के बेबी का इंतजार है.