1 मार्च 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. दोनों ने 28 फरवरी को इस बात का ऐलान किया था.
कियारा और सिद्धार्थ ने अपने हाथों में बेहद क्यूट व्हाइट बेबी बूटीज पकड़े हुए फोटो शेयर की थी. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- हमारी जिंदगी का सबसे बेहतरीन तोहफा. जल्द आ रहा है.
प्रेग्नेंसी के ऐलान के बाद 1 मार्च को मुंबई के अंधेरी स्थित फिल्मालय स्टूडियोज में शूटिंग के लिए जाते देखा गया. एक्ट्रेस ने व्हाइट शॉर्ट्स और व्हाइट लूज फिट शर्ट पहनी थी.
आंखों पर काला चश्मा लगाए कियारा काफी क्यूट लग रही थीं. उन्हें पैपराजी ने प्रेग्नेंसी की खबर पर बधाई भी दी, जिसके लिए कियारा ने उनका शुक्रिया भी किया.
अपने ढीले आउटफिट से कियारा बेबी बंप को छुपाती नजर आईं. हालांकि उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो साफ देखा जा सकता था.
कियारा आडवाणी को देखकर उनके फैंस बेहद खुश हो गए हैं. एक्ट्रेस को प्रेग्नेंसी पर बधाई के साथ-साथ ग्लो के लिए तारीफ भी मिल रही हैं. यूजर्स ने उन्हें 'ब्यूटी' बताया है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा से कियारा आडवाणी ने 7 फरवरी 2023 को शादी की थी. शादी से पहले दोनों ने अपने अफेयर को दुनिया की नजरों से छुपाए रखा. अब दोनों पेरेंट्स बनने को तैयार हैं.