9 महीने की प्रेग्नेंसी फिर भी सोनाक्षी की शादी में आईं ऋचा, बोलीं- बुरी नजर वाले तेरा मुंह...

25 JUNE 

Credit: Instagram

बॉलीवुड के मोस्ट टॉक ऑफ द टाउन कपल बन चुके सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को सिविल मैरिज की. 

ऋचा ने दिया सोनाक्षी का साथ

कपल की मुंबई के एक सेलिब्रिटी रेस्टोरेंट में सादगी से हुई शादी को देख एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा बेहद खुश हुईं. 

एक्ट्रेस पति अली फजल के साथ इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बनी थीं. सोनाक्षी और जहीर को एक साथ देख वो अपनी फीलिंग्स बयां करने से खुद को रोक नहीं पाईं. 

ऋचा ने न्यूली वेडेड कपल की फोटो शेयर कर लिखा- डियर सोना और जहीर, मैं तुम्हारी सिम्प्लिसिटी और एक दूसरे के लिए कमिटमेंट देखकर बहुत खुश हूं. 

मैं इतनी खुश हूं तुम्हें अपनी ही धुनों पर थिरकता देखकर. मैं तुम्हारे साथ कोई फोटो नहीं ले पाई क्योंकि तुम्हारे पास लोगों का सैलाब था. 

लेकिन अली और मैं तुमसे और तुम्हारी जिंदादिली से बहुत प्यार करते हैं. इतना प्यार की तुम्हारे लिए मैं प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में भीड़ के बीच आई. 

तुम्हारी जोड़ी लाजवाब है. और बुरी नजर वाले तेरा मुंह फालतू. दोनों को बहुत प्यार. ग्रेट पार्टी के लिए धन्यवाद. तुम्हें जिंदगीभर खुशियां मिले. 

ऋचा चड्ढा और सोनाक्षी सिन्हा ने हीरामंडी में साथ काम किया है. सोनाक्षी ने फरीदन और ऋचा ने लाज्जो का किरदार निभाया था. 

अब ऋचा चड्ढा अपनी प्रेग्नेंसी को एंजॉय कर रही हैं. वो थर्ड ट्रायमेस्टर में हैं, जल्द ही उनकी डिलीवरी होने वाली है.   

ऋचा ने भी सोनाक्षी जहीर की तरह अली फजल से इंटर फेथ मैरिज की थी. उन्होंने साल 2022 में धूमधाम से डेस्टिनेशन वेडिंग की थी.