9 महीने की प्रेग्नेंट एक्ट्रेस ने शेयर की 'प्राइवेट फोटोज', बंद किया कमेंट सेक्शन, क्यों?

16 JULY

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा प्रेग्नेंट हैं. उनकी जल्द ही डिलीवरी होने वाले हैं. हाल ही में पोस्ट कर उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट किया. 

ऋचा ने दिखाया बेबी बंप

लेकिन ऋचा ने इस पोस्ट का कमेंट सेक्शन ऑफ रखा था, ऐसा क्यों इसकी वजह उन्होंने खुद बताई है. 

ऋचा पति अली फजल की गोद में लेटी हुई हैं, मैटरनिटी शूट में उनका बेबी बंप, इस पर पति और उनका रखा हाथ और आधा चेहरा दिख रहा है. 

फोटो शेयर कर ऋचा ने लिखा- इतना शुद्ध प्रेम दुनिया में क्या ला सकता है, सिवाय प्रकाश की किरण के? 

इस जीवनकाल और कई और अधिक, तारों और गैलेक्सी के माध्यम से...इस वंडरफुल जर्नी में मेरा साथी बनने के लिए धन्यवाद अली फजल.

उम्मीद है कि हम इस दुनिया में एक योद्धा की रोशनी, एक ऐसे बच्चे को लाएं जो दयालुता, सबका ध्यान रखने वाला और सबसे बढ़कर प्रेम करने वालो हो.

इसी के साथ ऋचा ने लिखा कि कमेंट सेक्शन को ऑफ रखा है क्योंकि ये  फोटोज मेरी सबसे प्राइवेट फोटोज में से हैं. 

ऋचा नहीं चाहतीं कि कोई भी उनकी मैटरनिटी फोटोज पर ट्रोल या हेट कमेंट करे. इसलिए उन्होंने कमेंट सेक्शन बंद कर दिया. 

ऋचा चड्ढा ने अली फजल से 4 अक्टूबर 2022 को शादी रचाई थी. एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी का 9वां महीना चल रहा है.