जन्म से पहले ही लकी साब‍ित हो गया ऋचा चड्ढा का बेबी, बोलीं- अली ने साइन की 5 फ‍िल्में

28 May 2024

Credit: Social Media

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी फेज को खुलकर एन्जॉय कर रही हैं. ऋचा जल्द ही अपने पहले बेबी को जन्म देने वाली हैं. 

कब मां बनेंगी ऋचा चड्डा?

डिलीवरी से पहले ऋचा चड्ढा ने अपने प्रेग्नेंसी एक्सपीरियंस को फैंस संग शेयर किया है. साथ ही ये भी बताया है कि उनकी प्रेग्नेंसी  पति अली फजल के लिए खुशियां लेकर आई है.

Filmygyan को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में ऋचा चड्ढा ने बताया कि वो जबसे प्रेग्नेंट हुई हैं तब से पति अली फजल की प्रोफेशनल लाइफ चमक उठी है. 

एक्ट्रेस बोलीं- मेरे ख्याल से प्रेग्नेंसी अली के लिए काफी लकी रही है. अचानक से उन्होंने 4-5 फिल्में साइन की हैं. उन्होंने कई इंटरनेशनल ऑडिशन भी दिए. 

ये सब देखना मेरे लिए काफी इंट्रस्टिंग रहा. ये एक ब्लेसिंग है. आप इन चीजों को प्लान नहीं कर सकते, जब ये होना होता है तो हो ही जाता है. 

इससे पहले HT संग बातचीत में भी ऋचा चड्ढा ने बताया था कि वो प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय कर रही हैं और मां बनने को लेकर एक्साइटेड हैं.

ऋचा चड्ढा और अली फजल ने 2020 में कोर्ट मैरिज की थी. इसके बाद कपल ने साल 2022 परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में ग्रैंड वेडिंग कर जश्न मनाया था. 

शादी के 4 साल बाद फरवरी 2024 में कपल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए प्रेग्नेंसी अनाउंस कर फैंस को गु़ड न्यूज दी थी.

वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋचा चड्ढा 1 मई को रिलीज हुई वेब सीरीज 'हीरामंडी' में दिखी थीं. इसमें 'लज्जों' के किरदार में उन्हें खूब पसंद किया गया था.