पिता बनने की खुशी, एक्टर ने प्रेग्नेंट पत्नी के बंप पर किया KISS, धूमधाम से मनाया बेबी शॉवर 

8 AUG

Credit: Instagram

बिग बॉस रिएलिटी शो के हैपनिंग कपल प्रिंस नरुला और युविका चौधरी जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं. कपल बेहद खुश है. 

युविका का बेबी शॉवर

युविका बेबी शॉवर ऑर्गनाइज किया गया, जहां वो व्हाइट ऑफ शोल्डर ड्रेस में बेहद क्यूट लगीं, इस ड्रेस पर पिंक कलर से बो बना हुआ था. 

प्रिंस पत्नी युविका का ध्यान रखते नजर आए. वेन्यू पर एंटर करते हुए दोनों ने सभी को प्यार से ग्रीट किया. 

प्रिंस ने युविका के बेबी बंप पर हाथ रखा और प्यार से किस किया. दोनों साथ में लाइट डांस भी करते दिखे. 

मॉम टू बी युविका के बेबी शॉवर की ये फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. उनके चेहरे का ग्लो देखते बन रहा है.

फैंस इनपर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. वहीं इस पार्टी में शामिल हुए सभी गेस्ट एक-एक कर खास मोमेंट्स शेयर कर रहे हैं. 

युविका-प्रिंस का प्यार बिग बॉस में परवान चढ़ा था. अब सभी का मानना है कि रिएलिटी शोज पर भी असल रिश्ते बनते हैं. 

दोनों अक्टूबर 2018 में ग्रैंड शादी की थी. अब कपल अपनी जिंदगी में अपने पहले बच्चे का वेलकम करने के लिए तैयार है. 

बता दें, युविका ने मैं हूं ना फिल्म में काम किया था, लेकिन स्क्रीन से दूर हैं. वो यूट्यूब पर व्लॉग्स शेयर करती हैं. वहीं प्रिंस छोटे पर्दे के स्टार हैं.