19 MARCH 2025
Credit: Instagram
होली का त्योहार बीत चुका है लेकिन इसका जिक्र अब भी हो रहा है. प्रीति जिंटा ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि कैसे वो दोनों कल्चर का सम्मान करती हैं.
प्रीति के पति जीन गुडइनफ यूएस के हैं और वो ईसाई धर्म का पालन करते हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे वो बच्चों को दोनों धर्म की संस्कृति से रूबरू कराती हैं.
प्रीति वीडियो जमकर रंग-गुलाल उड़ातीं, पति और परिवार के साथ होली खेलती दिखीं. उन्होंने जमकर डांस भी किया.
प्रीति बोलीं- ये होली वैसी ही थी जैसा मैं चाहती थी. बढ़िया मौसम, एक्साइटेड बच्चे, ऑर्गेनिक रंग, दोस्त, परिवार, स्वादिष्ट खाना और गाना बजाना के साथ बेहतरीन होली पार्टी.
एक मल्टी-कल्चरल भारतीय-अमेरिकी परिवार होने के नाते हम एक-दूसरे के त्योहारों और संस्कृति को सेलिब्रेट करने का ध्यान रखते हैं, इसलिए बच्चे भी दोनों तरफ की संस्कृति से वाकिफ हैं.
प्रीति ने आगे लिखा- मैं हमेशा पति जीन के साथ मजाक करती हूं और कहती हूं कि वो लकी हैं कि उन्हें भारतीय महिला से शादी करने का सौभाग्य मिला.
क्योंकि हमारी प्राचीन विरासत और अविश्वसनीय संस्कृति को देखते हुए हमारे पास जश्न मनाने के बहुत सारे कारण हैं. हम उन लोगों के साथ अपने अंदर के बेहतर इंसान का जश्न मनाते हैं जो सबसे ज्यादा मायने रखते हैं.
वीडियो में प्रीति पति संग रोमांटिक होती भी दिखीं हैं. वीडियो बनातीं प्रीति को जीन प्यार से किस करते नजर आए.
प्रीति के इस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. यूजर्स ने लिखा- आप हमेशा इंस्पायर करते हो. बहुत अच्छी बातें कही हैं आपने.