12 JAN
Credit: Instagram
अमेरिका के लॉस एंजेलिस में लगी विनाशकारी आग थमने का नाम ही नहीं ले रही है. धधकती आग ने हजारों लोगों समेत कई एक्टर्स को बेघर कर दिया है. उनके घर जलकर राख हो गए हैं.
Credit: Credit name
लॉस एंजेलिस में हर तरफ तबाही का मंजर है. आम जनता से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भी वहां फंसी हुई हैं.
Credit: Credit name
प्रीति जिंटा ने अब पोस्ट कर अपने आसपास की तबाही का आंखों देखा हाल बताया है. एक्ट्रेस ने अपने फैंस को ये भी जानकारी दी है कि वो सुरक्षित हैं. साथ ही जिन लोगों के घर आग से तबाह हो गए हैं उनके लिए प्रीति ने दुख जताया है.
Credit: Credit name
प्रीति जिंटा ने X पर अपने पोस्ट में लिखा- मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा दिन देखूंगी जब एल.ए में हमारे आस-पास के इलाकों में आग लग जाएगी.
Credit: Credit name
दोस्तों और उनके परिवारों को या तो घर खाली करना पड़ा है या उन्हें हाई अलर्ट पर रखा गया है.
Credit: Credit name
धुएं के रंग के आसमान से बर्फ की तरह राख गिर रही है और इस बात का डर और अनिश्चितता है कि अगर हवा थमी नहीं तो क्या होगा? क्योंकि साथ में छोटे बच्चे और दादा-दादी हैं.
Credit: Credit name
मैं अपने आस-पास की तबाही देखकर दुखी हूं. साथ ही भगवान की शुक्रगुजार भी हूं कि हम अभी सुरक्षित हैं.
Credit: Credit name
मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्हें अपना घर छोड़ना पड़ा है और जो आग में अपना सब कुछ खो चुके हैं. उम्मीद है कि हवा जल्द ही धीमी हो जाए और आग पर काबू पा लिया जाए.
Credit: Credit name
बता दें कि शादी के बाद प्रीति जिंटा एल.ए में ही जा बसी हैं. वो पति और बच्चों संग अमेरिका में ही रहती हैं. राहत की बात ये है कि एक्ट्रेस सुरक्षित हैं.
Credit: Credit name