4 MAR 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने हाल ही में प्रयागराज में हुए महाकुंभ में डुबकी लगाई थी. इसके बाद वो बनारस के काशी पहुंचीं और महादेव के दर्शन किए.
यहां प्रीति के साथ उनकी मां भी थीं, लेकिन एक्ट्रेस को काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ा. वो अपनी मां के साथ भीड़ के बीच मास्क पहने पैदल चलती दिखीं.
प्रीति ने इसका जिक्र अपने एक पोस्ट में किया. एक्ट्रेस ने लिखा- ये यात्रा कितनी रोमांचक रही. मां चाहती थीं कि शिवरात्रि के लिए वाराणसी में हमारी महाकुंभ यात्रा खत्म हो. मैंने भी कहा, बेशक चलो.
वहां पहुंचने पर हमें पता चला कि भारी भीड़ की वजह से, कार आगे नहीं जा सकती थी. उसके आगे सड़कें भी ब्लॉक थीं, इसलिए लोग पैदल ही काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने जा सकते थे.
हमने तय किया कि हम भी ऐसा ही करेंगे. कार में बैठने से लेकर ऑटो रिक्शा और फिर साइकिल रिक्शा तक, हमने ये सब किया. हम भी उस क्रेजी भीड़ के साथ लगातार चलते रहे.
इसके बाद प्रीति ने जो अच्छी चीजें ऑब्सर्व की उसके बारे में बताया, और लिखा- वाराणसी में भीड़ डिसेंट थी. मुझे कभी भी कोई निगेटिव चीज नहीं मिली और, लोग जरूरत के हिसाब से अच्छे हैं.
भले ही सफर में हमें घंटों लग गए, लेकिन हमने कभी थकान महसूस नहीं किया. मैंने अपनी मां को कभी इतना खुश नहीं देखा... वो चमक रही थीं.
उन्हें देखकर मुझे एहसास हुआ कि सबसे बड़ी सेवा भगवान के लिए नहीं बल्कि अपने माता-पिता के लिए होती है. दुख की बात है कि हमें उनके महत्व का एहसास तभी होता है, जब हम माता-पिता बन जाते हैं.
भले ही उन्होंने इस पूरी यात्रा की शुरुआत की हो, लेकिन बुलावा मेरा था. वो तो बस बहाना थीं. हम आधी रात को पहुंचे और आधी रात की आरती देखी. कोई VIP सेवाएं मौजूद नहीं थीं, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ा.
ये मंजिल नहीं बल्कि सफर जरूरी था. ये मेरी मां की चमकती मुस्कान थी जिसे मैं महादेव के आशीर्वाद के रूप में अपने साथ वापस ले गई और ये अनमोल थी. मैं तुमसे प्यार करती हूं मां.