28 DEC
Credit: Instagram
सलमान खान और प्रीति जिंटा खास बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों सिल्वर स्क्रीन पर भी अपनी दमदार केमिस्ट्री से धमाल मचा चुके हैं.
27 दिसंबर को सलमान खान के बर्थडे के मौके पर प्रीति ने उन्हें मुबारकबाद दी. साथ ही एक्टर संग पुरानी फोटोज शेयर कीं.
प्रीति ने लिखा- हैप्पी बर्थडे सलमान. बस ये कहना चाहती हूं कि मैं तुमसे सबसे ज्यादा प्यार करती हूं. बाकी जब तुमसे बात करूंगी तब बताऊंगी.
और हां, हमें साथ में और फोटोज क्लिक कराने की जरूरत है वरना मैं पुरानी तस्वीरों को ही शेयर करती रहूंगी. टिंग...
प्रीति की पोस्ट पर यूजर ने कहा कि सबसे आखिर में शानदार बर्थडे विश का इंतजार खत्म हुआ. जवाब में एक्ट्रेस ने लिखा- क्योंकि मैं अमेरिका में हूं. आज सलमान का जन्मदिन है.
दूसरे यूजर ने पर्सनल सवाल पूछा- क्या आप दोनों ने कभी डेट किया है? प्रीति ने इससे साफ इनकार किया.
वो लिखती हैं- नहीं, बिल्कुल भी नहीं. सलमान फैमिली की तरह हैं. मेरे सबसे करीबी दोस्त हैं. वो मेरे पति के दोस्त भी हैं.
सलमान खान और प्रीति ने फिल्म हर दिल जो प्यार करेगा, जानेमन, चोरी चोरी चुपके चुपके जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.