6 साल से इंडस्ट्री से गायब प्रीति, शादी-बच्चों के लिए छोड़ी फिल्में, बोलीं- अकेलापन...

24 May 2024

Credit: Instagram

प्रीति जिंटा ने 'वीर जारा', 'दिल से', 'कल हो ना हो' जैसी सुपरहिट फिल्में की हैं. लेकिन अब वो स्क्रीन पर दिखती नहीं हैं.

स्क्रीन पर कमबैक करेंगी प्रीति

करीबन 6 सालों से एक्ट्रेस को किसी प्रोजेक्ट में नहीं देखा गया है. फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक लेने की वजह का अब उन्होंने खुलासा किया है.

DD इंडिया से बातचीत में प्रीति ने कहा- मैं फिल्म नहीं करना चाहती थी. मैं अपने बिजनेस पर फोकस कर रही थी. पर्सनल लाइफ पर फोकस करना चाहती थी.

लोग भूल जाते हैं एक एक्टर के तौर पर आपका क्राफ्ट जरूरी है, लेकिन आपका बायलॉजिकल क्लॉक भी है. मैंने कभी इंडस्ट्री से किसी को डेट नहीं किया.

किसी एक्टर संग अफेयर नहीं रहा. मेरी खुद की फैमिली हो ये भी जरूरी था. स्क्रीन पर ढेरों किरदार निभाना अच्छा है लेकिन अपनी लाइफ को जीना भी जरूरी है.

एक्ट्रेस ने बताया वो बच्चे चाहती थीं. बिजनेस भी उनके लिए एक्साइटिंग था. लेकिन ज्यादातर वो पर्सनल लाइफ पर फोकस करना चाहती थीं.

वो कहती हैं- मैं नहीं चाहती थी सक्सेसफुल एक्टर बनूं लेकिन जिंदगी में अकेली रह जाऊं.

प्रीति ने बताया बीते 6 सालों में उन्होंने कई स्क्रिप्टस जरूर पढ़ी थीं. लेकिन किसी ने उन्हें एक्साइट नहीं किया. अब फाइनली वो कमबैक कर रही हैं.

प्रीति फिल्म 'लाहौर 1947' से वापसी करेंगी. इसमें उनके साथ सनी देओल होंगे. एक्ट्रेस की पिछली रिलीज 'भैय्याजी सुपरहिट' भी सनी के साथ थी.