IVF हुआ फेल, तब सरोगेसी से मां बनीं प्रीति, छलका दर्द- सिर पटक कर रोना चाहती थी

3 SEPT 2024

Credit: Instagram

एक्ट्रेस प्रीति जिंटा दो बच्चों की मां हैं. 2021 में सरोगेसी की मदद से वो जुड़वा बच्चों की मां बनी थीं.

प्रीति का छलका दर्द

सालों बाद एक्ट्रेस ने वोग इंडिया को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि सरोगेसी के ऑप्शन से पहले उन्होंने IVF से मां बनने की कोशिश की थी.

मां बनने की मुश्किल जर्नी पर प्रीति ने कहा- सबकी तरह मेरे भी अच्छे और बुरे दिन रहे. कभी-कभी रियल लाइफ में हमेशा खुश रहना मुश्किल होता है.

खासतौर पर तब जब आप मुश्किल दौर से गुजर रहे होते हैं.  ऐसा मैंने IVF की प्रक्रिया के दौरान फील किया था.

हर वक्त मुस्कुराना और अच्छा दिखना मुश्किल था. कभी-कभी मैं बस अपना सिर दीवार पर पटककर रोना चाहती थी.

किसी से बात नहीं करना चाहती थी. इसलिए हां, ये सभी एक्टर्स के लिए भी एक बैलेंसिंग एक्ट होता है.

प्रीति ने 2021 में सरोगेसी से जरिए बेटा और बेटी होने की गुडन्यूज दी थी. वो फैमिली संग अमेरिका में रहती हैं.

एक्ट्रेस बच्चों को इंडिया भी लेकर आती हैं. प्रीति इंस्टा पर बच्चों की तस्वीरें अक्सर शेयर करती हैं. वो हैप्पी स्पेस में हैं.