28 FEB
Credit: Instagram
कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज ने फिल्मों में काम करते हुए राजनीति में खास पहचान बनाई है. कंगना रनौत, हेमा मालिनी, जया बच्चन इनमें शामिल हैं.
तो क्या बबली गर्ल और हिमाचल की बेटी प्रीति जिंटा कभी राजनीति में उतरेंगी? फैंस संग इंटरैक्शन में प्रीति ने इसका खुलासा किया है.
एक यूजर ने उनसे पूछा- प्रीति, आप असल में एक 'सैनिक' हैं. आपको मेरा सलाम है, बस ये जानने को उत्सुक हूं, राजनीति में आने का प्लान है?
प्रीति ने कहा- नहीं, नहीं, कोई पॉलिटिक्स नहीं. बीते सालों में कई राजनीतिक पार्टियों ने मुझे चुनावी टिकट और राज्यसभा की सीट ऑफर की है.
लेकिन मैंने उन्हें प्यार से राजनीति में आने से मना किया. क्योंकि ये वो चीज नहीं है जो मैं करना चाहती हूं.
प्रीति ने आगे लिखा- मुझे फौजी कहना गलत नहीं होगा. क्योंकि मैं एक फौजी की बेटी और बहन हूं. हम फौजी बच्चे थोड़े अजीब होते हैं.
हम नॉर्थ इंडियन, साउथ इंडियन, हिमाचली या बंगाली नहीं होते. हम बस इंडियन होते हैं. देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव हमारे खून में है.
प्रीति ने कंगना रनौत की तारीफ की. उन्हें फैशन आइकन और शानदार एक्ट्रेस बताया. प्रीति के मुताबिक, कंगना अच्छी डायरेक्टर भी हैं.
प्रीति ने कंगना को राजनीतिक पारी के लिए बधाई दी. एक्ट्रेस को उम्मीद है कंगना हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए अच्छा काम करेंगी.