प्रीति जिंटा के साथ शुभमन गिल का शूट, फैन्स बोले- डिम्पल क्वीन के साथ डिम्पल किंग

24 जुलाई 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की डिम्पल क्वीन प्रीति जिंटा ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. एक्ट्रेस ने क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ अपनी एक वीडियो शेयर की है.

प्रीति के साथ शुभमन गिल

क्रिकेट की दुनिया के प्रिंस कहे जा रहे यंग खिलाड़ी शुभमन गिल संग प्रीति जिंटा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसमें दोनों को शूटिंग करते देखा जा सकता है.

वीडियो में प्रीति और शुभमन मस्ती कर रहे हैं. दोनों क्रिकेट बैट लहराते और डंबबेल उठाते नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि वो स्पोर्ट्स और फिटनेस से जुड़े एक प्रोजेक्ट्स पर गिल संग काम कर रही हैं.

इस वीडियो को देख फैंस बेहद खुश और उत्साहित हो गए हैं. प्रीति और शुभमन यहां ब्लैक और ब्लू कोट पहने फॉर्मल लुक में कमाल लग रहे हैं.

वीडियो पर तमाम यूजर्स के कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'डिम्पल क्वीन और डिम्पल किंग.' दूसरे ने लिखा, 'गिल गुजरात टाइटन छोड़कर पंजाब की टीम में जा रहे हैं क्या?'

शुभमन गिल और प्रीति जिंटा को साथ देख यूजर्स का खुश होना तो बनता है. दोनों ही फैंस के फेवरेट सितारे हैं. प्रीति के लुक्स और शुभमन का खेल दर्शकों को खूब पसंद है.

शुभमन गिल अपने खेल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. उनका नाम पिछले काफी वक्त से टीवी एक्ट्रेस ऋद्धिमा पंडित संग जोड़ा जा रहा है.