26 FEB
Credit: Instagram
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी का रिश्ता बीते दिनों नाजुक मोड़ से गुजर रहा था. लेकिन अब वे दोनों साथ हैं.
एक पॉडकास्ट में कपल ने पेरेंटहुड जर्नी पर बात की. बताया कि वो नई चीजों को एक्सपीरियंस कर रहे हैं. उन्होंने आपसी मतभेद का भी जिक्र किया.
कपल ने कबूला कि इस नए फेज में उनके बीच कई बार झगड़े होते हैं, लेकिन वो लर्निंग प्रोसेस में हैं. बच्चे से बहुत प्यार करते हैं.
प्रिंस ने बताया वो ही हमेशा सॉरी बोलते हैं. लेकिन अब एक दूसरे को सॉरी कहना इतना मैटर नहीं करता.
एक्टर ने माना कि अब वे नए फेज में हैं. चीजों को सीख रहे हैं. इस दौरान उनकी लड़ाईयां होती रहती हैं.
प्रिंस ने बताया कैसे उन्होंने युविका को प्रपोज किया था. कहा कि उन्हें एक्ट्रेस को मनाने में 3 साल लगे थे.
2015 में उनकी मुलाकात हुई थी. दोनों मिलते जुलते थे. अच्छे दोस्त थे. 2017 में प्रिंस ने युविका को शादी के लिए प्रपोज किया था.
कपल ने 2018 में शादी की थी. इस रिश्ते से उनकी एक बेटी है. पेरेंट्स बनकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है.